छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंसुकमा
सुकमा : नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या कर तेमेलवाड़ा में फेंका शव

सुकमा : जिले को दोरनापाल में पुलिस मुखबिर होने के शक में एक बार फिर नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या कर दी। ग्रामीण की हत्या कर चिंतागुफा के तेमेलवाड़ा गांव में शव फेंक दिया। वहीं एक अन्य युवक की बेदम पिटाई की है। जानकारी के मुताबिक पुलिस से मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने 3 दिन पहले दो युवकों का अपहरण किया था।
मुखबिर होने के शक में एक बार फिर नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या कर दी
इसमें से एक युवक की उन्होंने बेदम पिटाई की तो दूसरे की हत्या कर उसका शव चिंतागुफा के तेमेलवाड़ा गांव में फेंक दिया। नक्सलियों की इस हरकत में गांव और आसपास के ग्रामीण दहशत में हैं।
जगदलपुर : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा
गौरतलब हो कि बीते 5 मई को ही दोरनापाल इलाके में नक्सलियों ने एनएच 30 पर टाटा 407 वाहन को आग के हवाले कर दिया था। माओवादियों ने पर्चा फेंक महाराष्ट्र के गढ़चिरोली में मारे गए साथियों को शहीद बताया था।