सुकमा : जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र में एक स्थायी वारंटी नक्सली को पुलिस ने धर दबोचने में कामयाबी मिली। सुकमा न्यायालय में पेश कर इसे जेल भेज दिया गया। माओवाद उन्मूलन अभियान के तहत मुखबिर के सूचना के आधार पर संदिग्ध व्यक्ति के धरपकड़ करने के लिए चिंतलनार थाने से जिला बल की टीम एरिया सर्चिंग के लिए निकली थी। चिंतलनार से मारकागुड़ापारा के बीच पोटाकेबिन के पास घेराबंदी कर एक स्थायी वारंटी नक्सली आरोपी डीएकेएसएस सदस्य माड़वी नंदा को धर दबोचा गया।
Please comment