छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंसुकमा
सुकमा : नक्सलियों ने लूटा जवानों का राशन
सुकमा : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में बीती देर शाम नक्सलियों ने जवानों के लिए ले जाया रहा राशन लूट लिया। उक्त वाहन में अन्य दैनिक उपयोग की सामग्रियां भी थीं। पुलिस सूत्रों के अनुसार सुकमा जिला मुख्यालय से पोलमपल्ली के लिए जवानों के लिए कुछ सामग्रियां भेजी गई थीं।
ये खबर भी पढ़ें – सुकमा : नक्सली हमले में शहीद जवानों को आईजी ने दी श्रद्धांजलि
पोलमपल्ली थाने तक सामान लेकर गाड़ी पहुंच गई थी, पोलमपल्ली थाना प्रभारी द्वारा बिना सुरक्षा के सामान वाली वाहन को उस इलाके में भेज दिया गया, जहां पोलमपल्ली से कुछ दूरी पर ही केम्प के निकट नक्सलियों द्वारा सामग्री लूट ली गई। उक्त वाहन में जवानों के निजी इस्तेमाल का सामान भेजा गया था।