Uncategorized
पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी, पुलिस कंट्रोल रूम को किया फोन

नई दिल्ली, देश की सुरक्षा एजेंसियों के कान उस वक्त खड़े हो गए जब एक शख्स ने पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी दे डाली । उसने प्रधानमंत्री को मारने के लिए 30 करोड़ की सुपारी भी देने की बात कर दी । फौरन कॉलर की लोकेशन को पता कर छापेमारी की गई । यह लोकेशन दिल्ली के ही सागरपुर के एक मकान का मिला । जहां पुलिस को धमकी देने वाला युवक नशे में धुत मिला। पत्नी ने उसकी मानसिक स्थिति ठीक न होने की बात बताई और उसके इलाज के पर्चे भी दिखाए। देर रात पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया। सुरक्षा एजेंसियों के साथ दिल्ली पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।