छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
सूरजपुर: शिव मंदिर से तीन दान पेटीयों की हुई चोरी, राधा कृष्ण के गर्भ गृह का चोरों ने तोड़ा ताला, राधा कृष्ण का श्रृंगार भी गायब

सूरजपुर में शिव मंदिर से तीन दान पेटीयों की चोरी हो गई हैं, चोरों ने पहले राधा कृष्ण के गर्भ गृह का ताला तोड़ा और फिर पेटीयों की चोरी की। मंदिर से राधा कृष्ण का श्रृंगार भी गायब है, तीन दान पेटीयों में लाखों की राशि होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
सप्ताह भर में यह दान पेटीयों की दूसरी बड़ी चोरी हुई है, ऐसे में भटगांव पुलिस के खिलाफ लोगों में आक्रोश दिखाई पड़ रहा है।