सरगुजा जिले में आयुष्मान भारत योजना में गड़बड़ी की शिकायत सामने आई है। दरअसल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौरपुर में पूर्व के पदस्थ दो चिकित्सा अधिकारियों के द्वारा लिखित रूप से शिकायत की गई है, की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौरपुर के पूर्व बीएमओ इमरान खान के द्वारा आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत मिलने वाले प्रोत्साहन राशि को गलत तरीके से उनके हक के पैसे को अपने खाते पर लेकर गबन किया गया है। डॉक्टर इमरान की पदस्थापना से जो पूर्व चिकित्सा अधिकारी थे, उनको उनके समय का पैसा प्राप्त होना था जो कि डॉक्टर इमरान के द्वारा अपने निजी स्वार्थ की पूर्ति के लिए उसे धनराशि का गबन कर लिया गया है। आरोप लगाते हुए डॉक्टर रोशन निकुंज व डॉक्टर दीपक बावरा ने ईसकी शिकायत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सरगुजा से की थी।
वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए सात सदस्य टीम गठित कर जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं। बता दें सरगुजा जिले में इस प्रकार के आयुष्मान भारत योजना मैं गड़बड़ी का शिकायत और भी सामने आने की संभावना है स्वास्थ्य केंद्रो में। बहरहाल चिकित्सक को भगवान के रूप में देखे जाते हैं वहीं प्रोत्साहन राशि का उपयोग दूसरे के खाते का पैसा अपने खाते में लेना सही नहीं है। दरअसल राज्य सरकार ऐसे चिकित्सकों को यह प्रोत्साहन राशि देती है ताकि चिकित्सा व्यवस्था सुचारू ढंग से चलता रहे और स्वास्थ्य विभाग के प्रति लोगों में विश्वास बना रहे फिलहाल वर्तमान भारतीय जनता पार्टी विधायक प्रबोध मिंज ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सारे बिंदुओं की निष्पक्षता पूर्वक जांच की अनुशंसा की है, अब देखना है की जांच के बाद क्या निकल कर सामने आता है। फिलहाल पीड़ित डॉक्टर अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं और अधिकारी इस पर जांच कर अग्रिम कार्यवाही की बात कर रहे हैं।
Please comment