छत्तीसगढ़
नवा रायपुर के रिहायशी बसाहटों का सर्वे शुरू,पटवारी और राजस्व निरीक्षकों के 7 दल गठित
रायपुर। कलेक्टर रायपुर सौरभ कुमार के निर्देश पर 10 फरवरी से नवा रायपुर के रिहायशी बसाहटों के सर्वे का कार्य प्रारंभ हो चुका है । सर्वे के लिए संबंधित पटवारी एवं राजस्व निरीक्षकों का 7 दल गठित किया गया है। दल राजस्व अधिकारियों के निर्देश में सर्वे का कार्य कर रहे हैं। सभी संबंधित पंचायत प्रतिनिधियों का सर्वेक्षण में सहयोग भी लिया जा रहा है। आरंग एवं अभनपुर के अनुविभागीय दंडाधिकारी (राजस्व ) को उनके क्षेत्र के सर्वे के लिए प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।
संयुक्त कलेक्टर यूएस अग्रवाल ने बताया कि सर्वेक्षण उपरांत बसाहट का पट्टा एवं उन्हें विकसित भूखंड आवंटित करने के लिए शासन स्तर पर निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने बताया आज लेयर एक के सात ग्रामों में सर्वे का कार्य प्रारंभ किया गया।