Uncategorizedछत्तीसगढ़बड़ी खबरेंरायपुर

रायपुर: प्रदेश में 2439 करोड़ रूपए के भवनों के काम पूर्ण

रायपुर, राज्य सरकार के लोक निर्माण विभाग द्वारा पिछले वित्तीय वर्ष 2019-20 में 2439 करोड़ रूपए की लागत से 554 महत्वपूर्ण भवनों का निर्माण पूर्ण किया गया। लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि प्रदेश में लाॅकडाउन के पूर्व जिलों के प्रवास के दौरान विभागीय समीक्षा बैठकों में अधिकारियों को निर्माणाधीन कार्यो को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश देते रहे। निर्देशों का पालन करते हुए लोक निर्माण विभाग द्वारा मार्च 2020 तक महत्वपूर्ण भवनों का निर्माण पूर्ण किया गया।

पूर्ण हो चुके भवनों में चार मेडिकल काॅलेज लागत 831 करोड़ रूपए, आठ कम्पोजिट भवन लागत 149 करोड़ रूपए, 14 पाॅलिटेक्निक भवन लागत 131 करोड़ रूपए, 36 आईटीआई भवन लागत 87 करोड़ रूपए, 23 लाईवलीहुड काॅलेज लागत 66 करोड़ रूपए और चार ट्रांजिट हाॅस्टल लागत 14 करोड़ रूपए शामिल है। इसी तरह पांच सर्किट हाॅऊस लागत 22 करोड़ रूपए, 14 रेस्ट हाऊस लागत 15 करोड़ रूपए, 18 महाविद्यालय लागत 44 करोड़ रूपए और 32 करोड़ रूपए की लागत से आठ स्थानों पर 40 नग जीएडी आवास गृहों सहित 242 करोड़ रूपए की लागत से स्कूल शिक्षा विभाग के 298 कार्य, 423 करोड़ रूपए की लागत से आदिम जाति कल्याण विभाग के 110 कार्य और 365 करोड़ रूपए की लागत से 12 अन्य महत्वपूर्ण भवनों का निर्माण किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button