रायपुर
- जनसंपर्क विभाग के अपर संचालक स्वराज दास का आबकारी विभाग में ट्रांसफर हो गया है. आबकारी में स्वराज दास अब नशामुक्ति अभियान का कार्यक्रम देखेंगे.
- स्वराज दास जनसंपर्क कार्यालय में लंबे समय तक अपनी सेवाएं दी. अजीत जोगी शासनकाल से लेकर रमन सिंह सरकार में भी जनसंपर्क की जिम्मेदारी संभाली. लेकिन भूपेश सरकार ने उनका तबादला आबकारी विभाग में कर दिया.
- बता दें कि जोगी कार्यकाल में स्वराज दास की गिनती प्रभावशाली अधिकारियों में होती थी. बीजेपी की सरकार बनने के बाद रमन सिंह ने उन्हें जनसंपर्क में यथावत रखा था.