छत्तीसगढ़रायपुर

2702 बच्चों को कराया गया स्वर्णप्राशन, 350 बच्चों को पांच दवाओं से निर्मित बाल रक्षा किट भी दिए गए

रायपुर। बच्चों के व्याधिक्षमत्वए पाचन शक्तिए स्मरण शक्तिए शारीरिक शक्तिवर्धन एवं रोगों से बचाव के लिए शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालयए रायपुर में आज 2702 बच्चों को स्वर्णप्राशन कराया गया। विभिन्न रोगों से रोकथाम एवं इम्युनिटी बढ़ाने के लिए 350 बच्चों को पांच दवाईयों से बने बाल रक्षा किट भी वितरित किए गए। आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय के कौमारभृत्य विभाग द्वारा हर पुष्य नक्षत्र तिथि में शून्य से 16 वर्ष के बच्चों को स्वर्णप्राशन कराया जाता है। स्वर्णप्राशन के साथ ही डॉण् लवकेश चंद्रवंशी ने बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय परिसर में आज स्वर्णप्राशन के साथ ही बच्चों को लेकर आए 432 अभिभावकों का भारत सरकार के ष्देश का प्रकृति परीक्षणष् अभियान के तहत प्रकृति परीक्षण भी किया गया।

शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय परिसर में आयुष विभाग की संचालक सुश्री इफ्फत आराए प्राचार्य प्रोण् डॉण् जीण्आरण् चतुर्वेदीए चिकित्सालय अधीक्षक प्रोण् डॉण् प्रवीण कुमार जोशी और कौमारभृत्य विभागाध्यक्ष प्रोण् डॉण् नीरज अग्रवाल के निर्देशन में स्वर्णप्राशन कराया गया। महाविद्यालय के कौमारभृत्य विभाग की व्याख्याता डॉण् सत्यवती राठिया तथा स्नातकोत्तर एवं स्नातक छात्र.छात्राएं हर महीने इसमें महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय द्वारा इस वर्ष की अन्य पुष्य नक्षत्र तिथियों 25 जनवरी को 1235ए 21 फरवरी को 1420ए 18 मार्च को 1720ए 16 अप्रैल को 1410ए 13 मई को 1256ए 10 जून को 1802ए 8 जुलाई को 1342ए 3 अगस्त को 1370ए 30 अगस्त को 1660ए 26 सितम्बर को 2046ए 24 अक्टूबर को 2216 और 20 नवम्बर को 2211 बच्चों को स्वर्णप्राशन कराया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button