खेल
टी.20 वर्ल्ड कपः बारिश के कारण रूका भारत VS बांग्लादेश का खेल, मैच रद्द हुआ तो भारत हारेगा
T20 World Cup: India vs Bangladesh game stopped due to rain, India will lose if the match is canceled
टी.20 वर्ल्ड कप का अहम मुकाबला जारी है भारत के द्वारा दिसे गए 185 रन का पिछा करते हुए हुए बांग्लादेश ने 7 ओवर में बिना विकेट खोए 66 रन बना लिए हैं। बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा है। उससे पहले लिटन दास ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 26 बॉल में 59 रन बनाए हैं। उनके दो कैच भी ड्रॉप हुए। ये दोनों कैच दिनेश कार्तिक ने विकेट के पीछे छोड़े। अगर खेल दोबारा शुरू नहीं होता है तो बांग्लादेश की टीम डकवर्थ लुईस नियम के तहत मैच जीत जाएगी। 7 ओवर में उसे 49 रन ही बनाने थे।