खेल

टी-20 विश्व कप : आज से शुरू होगी खिताब की रेस, पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच

दिल्ली। टी-20 विश्व कप में आज से सुपर-12 मुकाबलों की शुरुआत हो रही है। असली मायने में विश्व का आगाज आज से ही हो रहा है। इससे पहले क्वालीफाइंग राउंड के मुकाबले खेले जा रहे थे। ग्रुप-1 के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। यह मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से अबू धाबी में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अब तक एक भी विश्व कप खिताब नहीं जीत पाईं और पहली बार इस ट्रॉफी को जीतने के अभियान की शुरुआत करेंगी। 

पहले मुकाबले को अपने नाम करके दोनों टीमें शानदार शुरुआत करना चाहेंगी।
ऑस्ट्रेलिया की टीम फिलहाल खराब फॉर्म से जूझ रही है। विश्व कप में आने से पहले उसे बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, भारत और इंग्लैंड ने द्विपक्षीय सीरीज में हराया है। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 13 मैच हारे हैं और सिर्फ पांच मुकाबलों में जीत मिली है। खराब फॉर्म से टूर्नामेंट में आने के बाद कंगारू टीम ने पहले वार्मअप मैच में न्यूजीलैंड को हराया था। हालांकि, दूसरे मैच में उन्हें भारतीय टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में उन्हें दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम के खिलाफ शानदार खेल दिखाना होगा।

ऑस्ट्रेलियाई टीम को अगर विश्व कप जीतना है तो वार्नर का फॉर्म में आना बेहद जरूरी है। 

मैक्सवेल और स्टीव स्मिथ पर रहेगी जिम्मेदारी
इसके अलावा कप्तान एरॉन फिंच, मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ और मार्कस स्टोइनिस पर बल्लेबाजी का दारोमदार होगा। मैक्सवेल इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।
दक्षिण अफ्रीकी टीम शानदार फॉर्म में
दक्षिण अफ्रीका की टीम फिलहाल शानदार फॉर्म में है और टीम गत चैंपियन वेस्टइंडीज, आयरलैंड और श्रीलंका को द्विपक्षीय सीरीज में हराकर यहां पहुंची है। दक्षिण अफ्रीका ने अपने दोनों वार्म अप मैचों में भी जीत दर्ज की थी। उन्होंने पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम को अभ्यास मैच में शिकस्त दी। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए यह मुकाबला कठिन रहने वाला है।

टीम के अनुभवी बल्लेबाज रसी वान डर डसेन और एडेन मर्कराम शानदार फॉर्म में हैं। डसेन ने पाकिस्तान के खिलाफ अभ्यास मैच में शतक जड़ा था। वहीं, मार्कराम ने आईपीएल के दूसरे फेज में यहां शानदार बल्लेबाजी की थी। इसके अलावा क्विंटन डिकॉक और कप्तान तेम्बा बावुमा पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी होगी।

दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी शानदार है। टीम के पास तबरेज शम्सी और केशव महाराज के रूप में दो उपयोगी स्पिनर मौजूद हैं, जिसे वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में जरूर इस्तेमाल करना चाहेगी। इसके अलावा कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और एनरिक नॉर्टजे जैसे तेज गेंदबाज हैं, जो अपनी स्पीड से किसी भी बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका मुकाबला आंकड़ों में
पहली बार दोनों टीमें 2006 में भिड़ी थीं और तब से लेकर अब तक 21 बार टी-20 में आमने-सामने आ चुकी हैं। इसमें से 13 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते। वहीं, आठ मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीकी टीम को जीत मिली। 

दोपहर में मैच होने के कारण गर्मी का प्रभाव रहेगा। पिच में गेंदबाजों के लिए कुछ खास मदद नहीं होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button