बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News
दर्शकों को अब भी पसंद आ रही है कार्तिकेय – 2

इनदिनों बॉलीवुड में अच्छी फिल्मों का अकाल पड़ गया है, हालात ये हैं कि ये साल आधा बीत चुका है, लेकिन चंद फिल्मों को छोड़ दिया जाए तो कोई भी फिल्म दर्शकों के दिमाग पर अपना असर नहीं छोड़ पाई है, इस दौरार अक्षय कुमार, आमिर खान, रणबीर कपूर, अजय देवगन सहित तमाम बड़े स्टार्स अपनी फिल्में रिलीज कर चुके हैंl
लेकिन किसी को खास कामयाबी नहीं मिली है, दूसरी तरफ दर्शकों को साउथ की फिल्मों से जरूर कुछ उम्मीदें हैं, इनमें से एक फिल्म कार्तिकेय -2 हिंदी भाषी दर्शकों को भी पसंद आ रही है, इस फिल्म का ज्यादा प्रमोशन नहीं हुआ लेकिन फिर भी माउथ पब्लिसिटी के दम पर ये फिल्म अच्छी कमाई कर रही है ।