रायपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने छत्तीसगढ़ दौरे के पहले भाजपा विधायकों से फोन पर बातचीत करेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे के बीच में प्रदेश के भाजपा विधायकों से फोन पर बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय से मिले निर्देश के बाद प्रदेश के सभी भाजपा विधायकों को इस संदर्भ में निर्देशित किया गया है
कि वो सुबह 11 बजे से अपने फोन को चालू रखें, ताकि उनसे बातचीत की जा सके। भाजपा विधायक दल के स्थायी सचिव जितेंद्र शर्मा ने इसकी जानकारी सभी विधायकों को भेज दी है कि वो अपने फोन को चालू रखने के साथ-साथ कवरेज में रहे, ताकि उनसे प्रधानमंत्री की बात हो सके।
ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री मोदी 14 अप्रैल को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। श्री मोदी प्रदेश के घोर नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से देश के नाम एक बड़ी योजना आयुष्मान योजना का शुभारंभ करेंगे।
रायपुर : प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर एयरपोर्ट में एसपीजी और प्रशासनिक अफसरों की हुई बैठक
रायपुर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 अपै्रल को छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर दौरे पर आ रहे है। उनके प्रदेश दौरे को लेकर उनकी सुरक्षा को लेकर अभी से तैयारियां शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर मंगलवार को राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर एसपीजी और प्रशासनिक अफसरों की बैठक हुई। बैठक में सुरक्षा को लेकर तगड़ा बंदोबस्त करने तथा प्रधानमंत्री की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक न हो इस पर चर्चा की गई।
विदित हो कि प्रधानमंत्री के दौरे का विरोध कर रहे नक्सलियों ने सोमवार को जवानों से भरी एक बस को निशाना बनाते हुए विस्फोट कर उसे उड़ा दिया था, जिसमें दो जवान शहीद हो गए और अन्य कुछ जवान घायल हो गए। यही वजह है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर पुलिस विभाग सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने में जुटी हुई है।
Back to top button