छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
कांग्रेस में नेतृत्व की कमी ,करते है उलजुलूल बातें – केदार

विजय पचौरी, जगदलपुर
- छत्तीसगढ़ जगदलपुर-प्रदेश के पूर्व मंत्री और बस्तर के कद्दावर नेता केदार कश्यप ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने कांग्रेस में कोई नेतृत्वकर्ता नहीं है.
- उलजुलाल बयान देकर कांग्रेसी अपनी राजनीति रोटी सेक रही हैं.
- जिसे जनता बखूबी समझ और जान रही है.
- कश्यप परिवार को टिकट ना मिलने से कार्यकर्ता में मायूस जरूर है लेकिन उनसे बातचीत कर भाजपा द्वारा घोषित प्रत्याशी को जिताने को लेकर काम किया जा रहा है.
- कश्यप रविवार को भाजपा कार्यालय पहुंचे थे.इस दौरान मीडिया साथियों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा की बैदूराम पर कांग्रेसियों द्वारा किया जा रहा टिप्पणी सियासी चाल है.
- भ्रमजाल फैला कर लोगों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं.
- उनके पास कोई मुद्दा ही नहीं है.
- भारतीय जनता पार्टी ने बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लिए सशक्त उम्मीदवार को टिकट दिया है और कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ उन्हें जीता कर दिल्ली भेजेंगे,कश्यप परिवार को टिकट ना मिलने के सवाल पर केदार कश्यप का कहना है कि नरेंद्र मोदी ने कश्यप परिवार को टिकट नहीं देने का फैसला लिया है कुछ अच्छा सोच कर लिया होगा उनकी नीति का हम सम्मान करते हैं. उनके दिखाए मार्ग दर्शन पर चलेंगे.