छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
एक्टीवा सवार दो बदमासो ने मोबाईल खींचकर भागे,मामला दर्ज

रायपुर, पैदल घुमने निकले युवक का मोबाईल झपटकर एक्टीवा सवार 2 लोग फरार हो गए। घटना की रिपोर्ट कबीरनगर थाने में दर्ज की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार हर्षितनगर कबीरनगर निवासी राहुल अग्रवाल 20 वर्ष पिता सुभाष अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि प्रार्थी 28 दिसंबर को 8.30 बजे नाहर रोड कबीरनगर बाल्मिकीनगर में पैदल घुमने निकला था,तभी एक्टीवा सवार 2 अज्ञात लोग प्रार्थी के जेब में रखे एप्पल कंपनी को मोबाईल कीमत 35 हजार रुपये को खींचकर फरार हो गए। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात एक्टीवा सवार के लोगों के खिलाफ धारा 379,34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।