छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा 73 वां गणतंत्र दिवस आज सारा देश जश्न में डूबा आज के दिन ही संविधान लागू हुआ था

रायपुर। आज देश अपना 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। आज सारा देश गणतंत्र दिवस के जश्न में डूबा हुआ है। आज ही के दिन 26 जनवरी 1950 को देश का संविधान लागू हुआ था। इस खास मौके पर भारत की राजधानी दिल्ली के राजपथ पर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन होता है। सैन्यकर्मियों की परेड के साथ-साथ राज्यों की झाकियां और तरह-तरह के नृत्य भी पेश किये जाते है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर न सिर्फ राजपथ, बल्कि विभिन्न स्कूल, कॉलेजों और सरकारी कार्यालयों में ध्वाजारोहण एवं राष्ट्रगान होता है।