सेवा पखवाड़ा: अस्पताल भ्रमण, स्वास्थ्य शिविर और पौधरोपण कर दिया जनसेवा का संदेश

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक देशभर में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल ने सरगुजा जिले के लखनपुर नगर पंचायत स्थित सरकारी अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने भर्ती मरीजों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और फल वितरित किए। अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ कर मंत्री ने स्वयं अपना रक्तचाप जांचा और लोगों से स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की अपील की।
सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत मंत्री राजेश अग्रवाल ने ग्राम पंचायत हर्राटिकरा, सांडबार में “पीपल फॉर पीपल” अभियान के तहत पीपल का पौधा लगाया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
राजेश अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना संपूर्ण जीवन जनसेवा और राष्ट्र निर्माण को समर्पित किया है। उनका संदेश ‘सेवा ही संकल्प’ हम सभी के लिए प्रेरणा है। यह पखवाड़ा न केवल जरूरतमंदों की सेवा का अवसर है, बल्कि समाज में सहयोग और सकारात्मक बदलाव लाने का पर्व है। उन्होंने सभी से इस अभियान को जनभागीदारी का आंदोलन बनाने की अपील की और प्रधानमंत्री के स्वस्थ, दीर्घायु जीवन की कामना की।
कार्यक्रम में लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज, युवा आयोग अध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर, बड़ी संख्या में आमजन और जनप्रतिनिधि शामिल हुए।




