2026 में इतिहास रचने को तैयार किंग कोहली, आईपीएल से इंटरनेशनल तक टूट सकते हैं 3 बड़े रिकॉर्ड

क्रिकेट के मैदान पर भले ही फॉर्मेट बदल गए हों, लेकिन विराट कोहली का रिकॉर्ड मशीन वाला अंदाज़ आज भी कायम है। टेस्ट और टी20 से विदा लेने के बाद अब किंग कोहली सिर्फ वनडे क्रिकेट में नजर आते हैं, मगर जब भी वह बल्ला उठाते हैं, इतिहास हिलता जरूर है।
2026 का साल विराट कोहली के लिए कई बड़े कीर्तिमान लेकर आ सकता है। आईपीएल से लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट तक, उनके निशाने पर ऐसे रिकॉर्ड हैं जो उन्हें एक बार फिर सुर्खियों का सरताज बना सकते हैं। खास बात यह है कि इनमें से एक रिकॉर्ड वह न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने अगले ही मैच में तोड़ सकते हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली पहले ही इस लीग के सबसे बड़े बल्लेबाज़ बन चुके हैं। अब उनसे बस 339 रन दूर है वह आंकड़ा, जो उन्हें आईपीएल का पहला 9000 रन बनाने वाला बल्लेबाज़ बना देगा।
वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में भी कोहली इतिहास के बेहद करीब खड़े हैं। सचिन तेंदुलकर को पछाड़ना भले आसान न हो, लेकिन कुमार संगाकारा को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर पहुंचना अब बस कुछ रनों का खेल है।
इसके अलावा वनडे क्रिकेट में 15 हजार रनों का जादुई आंकड़ा भी कोहली को बुला रहा है। 443 रन और बनते ही वह इस क्लब में सचिन तेंदुलकर के बाद शामिल होने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बन जाएंगे।




