गरियाबंद : रबी फ सल के लिए किसानो को ऋण दिये जाने की मांग को लेकर प्रबंधक मिले कलेक्टर से
गरियाबंद : आदिम जाति सेवा सहकारी समिति खड़मा के समिति प्रबंधको ने गरियाबंद कलेक्टर को एक लिखित ज्ञापन देेकर रबि फसल के लिए ऋण दिये जाने हेतु आदेश देने की मांग की है। एक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन मे समिति प्रबंधको ने बताया कि आदिम जाति सेवा सहकारी समिति खडक़ा मर्यादित पं क्र 1183 के किसानो का खरीफ ऋण 70 प्रतिशत तक जमा हो चुका है। जनवरी माह तक शत प्रतिशत ऋण जमा होने की संभावना है। प्रबंधको ने अपनी मांगो मे उन्होने दर्शाया है कि छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा रबि फसल की धान बोआई मे लगे प्रतिबंध को हटा दिया गया है एवं दलहन तिलहन की बोआई हेतु प्राथमिकता देने पत्र जारी किया गया है, किसानो की समस्याओ को लेकर समिति प्रबंधको ने कलेक्टर को बताया कि पहाड़ी क्षेत्र होने के नाते इस क्षेत्र की मिट्टी गिल्ली है जिसमे दलहन तिलहन बोआई करना संभव नही है। उन्होने बताया कि क्षेत्र के किसान स्वंय के संसाधन से सिंचाई कर रबी फसल बोते है। समिति प्रंबधक ने बताया कि कृषकगणो ने पिछला कृषि ऋण समय पर जमा कर दिये है जिसे रबी फसल के लिए अब नए ऋण की आवश्यकता है उन्होने कलेक्टर के समक्ष मांग रखी की किसानो के हित मे इस मामले को शीघ्र संज्ञान मे लेते हुए रबी ऋण देने की अनुमति प्रदान करे।