छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
शाह ने जगदलपुर में अमर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

रायपुर। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने जगदलपुर में अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। खबर है कि अमित शाह हिड़मा के गांव पूवर्ती या बस्तर के किसी नक्सल प्रभावित इलाके में सुरक्षाबल के कैंप भी जा सकते हैं। इसके बाद शाह रायपुर में वामपंथी उग्रवाद पर बैठक लेंगे।
इससे पहले वे कल यानी 15 दिसंबर को बस्तर ओलिंपिक के समापन समारोह में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि, नक्सलवाद खत्म होने पर यहां कश्मीर से ज्यादा पर्यटक आएंगे। 31 मार्च 2026 के बाद लोग कहेंगे बस्तर बदल गया है। गलत रास्ते पर गए लोग सरेंडर करें, हिंसा करेंगे तो हमारे जवान आपसे निपटेंगे।