मध्यप्रदेश समाचार ||Fourth Eye News| Madhya Pradesh News
MP में अब सभी शहरों में होगा Weekend lockdown

अब मध्य प्रदेश के सभी शहरों में शुक्रवार यानि 9 अप्रैल को शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन का फैसला। राज्य में कोरोना के बढ़ते केसों के चलते यह फैसला लिया गया है। राज्य में सिर्फ शहरी क्षेत्रों में ही यह फैसला लागू होगा। मध्य प्रदेश के सीएम ने कहा कि शुक्रवार को शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक प्रदेश के सभी शहरों में लॉकडाउन लागू रहेगा। इसके अलावा भविष्य में कुछ और सख्तियां भी लागू की जा सकती हैं। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की मीटिंग के बाद उन शहरों को लेकर फैसले लिए जाएंगे, जहां केसों की रफ्तार अन्य क्षेत्रों के मुकाबले अधिक है।
ये खबर भी पढ़ें – BIG BREAKING: रायपुर में 10 दिन के लिए लगा पूर्ण लॉकडाउन, सीमाएं रहेंगी सील