बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News
रोमांटिक सीन करने में शरमा रहे थे संजय दत्त:चित्रांगदा सिंह

तिग्मांशु धूलिया की फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 का पोस्टर कुछ दिनों पहले रिलीज हो चुका है। फिल्म में संजय दत्त, जिमी शेरगिल, माही गिल, चित्रांगदा सिंह और सोहा अली खान हैं और फिल्म दर्शकों के बीच चर्चा बटोर रही है।एक मीडिया इंटरैक्शन के दौरान फिल्म की स्टारकास्ट ने अपने-अपने अनुभव शेयर किए।
फिल्म में गैंगस्टर का रोल निभाने वाले संजय दत्त ने कहा, यह उस तरह का गैंगस्टर नहीं है जो मैं पहले निभा चुका हूं, यह वास्तव से एकदम अलग हटके है। चित्रांगदा सिंह संजय दत्त के ऑखाई पोजिट दिदेंगी।
उनके साथ काम करने के अनुभव के बारे में वह बताती हैं, शुरुआत में मुझे झिझक हो रही थी, मुझे असली रॉक स्टार के साथ रोमांस करने में झिझक हो रही थी। जब हम सेट्स पर पहुंचे, उन सीन्स की शूटिंग शुरू की, वह इतना शरमा गए कि मेरी ओर देखा तक नहीं।