रायगढ़ , जिवरी पूंजीपथरा निवासी कौशल प्रसाद रौतिया ने कल थाना में अपने घर पर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करायी है, कल रात परिवार के लोग जब सोये हुये थे लगभग 3 बजे देखा कि घर का दरवाजा खुला था , घरवालों को जगायाऔ्र और घर के कमरों को देखे तो घर में रखे लकडी की पेटी नहीं थी जिसमें नगदी 50 हजार रू सोने का माला 15 (मासा) का, पायल 1 जोडी चांदी का 10 तोला का 2 नग चांदी का चेन, ओप्पो कंपनी का मोबाईल जिसमें 2 सिम लगे है को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था । रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 457, 380 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।
Related Articles
Please comment
Check Also
Close
जल जीवन मिशन से आया समाजिक और आर्थिक बदलाव
April 29, 202514 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों में शतक ठोक रचा इतिहास
April 29, 2025