छत्तीसगढ़रायपुर

Rajiv Gandhi kisan nayay yojna का पैसा 20 अगस्त को किसानों के खातों में होगा ट्रांसफर

रायपुर,  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) 20 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय  राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास कार्यालय (Chief Minister’s residence office)में आयोजित कार्यक्रम में  राजीव गांधी किसान न्याय योजना (Rajiv Gandhi kisan nayay yojna )के अंतर्गत राज्य के 19 लाख किसानों को 1500 करोड़ रूपए की दूसरी किश्त की राशि का ऑनलाईन अंतरण करेंगे।

मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में यह कार्यक्रम दोपहर 12.30 बजे आयोजित होगा। कार्यक्रम में सांसद सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी  (Rahul Gandhi ) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल होंगे। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ मंत्रीमंडल (Chhattisgarh Cabinet) के सदस्य उपस्थित रहेंगे।

छत्तीसगढ़ सरकार की राजीव गांधी किसान न्याय योजना (Rajiv Gandhi kisan nayay yojna ) के तहत प्रदेश के 19 लाख किसानों को 5750 करोड़ की आदान सहायता राशि दी जा रही है। जिसमें प्रथम किश्त के रूप में 1500 करोड़ की राशि राजीव गांधी जी के शहादत दिवस 21 मई को प्रदान की गई थी, वहीं इस योजना के तहत दूसरी किश्त के रूप में 1500 करोड़ की राशि 20 अगस्त को प्रदान की जा रही है।

इस योजना से प्रदेश के धान, गन्ना और मक्का उत्पादक किसान लाभान्वित हो रहे हैं। लाभान्वित होने वाले कृषकों में 9 लाख 55 हजार 531 सीमांत कृषक, 5 लाख 61 हजार 523 लघु कृषक तथा 3 लाख 21 हजार 538 दीर्घ कृषक शामिल हैं।

राजीव गांधी किसान न्याय योजना (Rajiv Gandhi kisan nayay yojna ) अंतर्गत रायपुर संभाग के 5 लाख 60 हजार 794 कृषकों को 4 करोड़ 63 लाख 86 हजार रूपए, दुर्ग संभाग के 5 लाख 57 हजार 303 कृषकों को 4 करोड़ 28 लाख 13 हजार रूपए, बिलासपुर संभाग के 4 लाख 56 हजार 100 कृषकों को 3 करोड़ 91 लाख 63 हजार रूपए, सरगुजा संभाग के एक लाख 19 हजार 531 कृषकों को एक करोड़ 4 लाख 85 हजार रूपए तथा बस्तर संभाग के एक लाख 44 हजार 864 कृषकों को एक करोड़ 11 लाख 88 हजार रूपए की राशि द्वितीय किश्त के रूप में उनके खातों में अंतरित की जाएगी।

यहां यह उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य में राजीव गांधी किसान न्याय योजना (Rajiv Gandhi kisan nayay yojna) के तहत किसानों को उनकी उपज का वाजिब मूल्य दिलाने तथा फसल उत्पादकता बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को खेती-किसानी की लागत में राहत देने के लिए राज्य शासन द्वारा कृषि आदान सहायता अनुदान दिए जाने का प्रावधान है। इस योजना में खरीफ मौसम में धान, मक्का, सोयाबीन, मूंगफली, तिल, अरहर, मूंग, उड़द, रामतिल, कोदो, कुटकी तथा रबी में गन्ना फसल को शामिल किया गया है।

corona Update और National News के साथ Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी खबरें पढ़े

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button