नल से पानी, बदली ज़िंदगी की कहानी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के छोटे से गांव बिंजाम में एक बड़ी क्रांति आई है — और इसकी नायिका है जल जीवन मिशन।
जहां कभी महिलाओं की सुबह पानी की तलाश में निकलते-निकलते दोपहर हो जाती थी, वहीं अब घर के नल से बहता साफ पानी उन्हें राहत की सांस दे रहा है। अब न धूप की चिंता, न बारिश का डर और न ही ठंड की ठिठुरन — क्योंकि अब हर घर में है “जल की आज़ादी”।
गीदम विकासखंड के बिंजाम ग्राम पंचायत के 267 घरों तक पहुंचा पानी सिर्फ एक सुविधा नहीं, बल्कि स्वाभिमान और सशक्तिकरण की लहर है।
गांव को मिला है “हर घर जल ग्राम” का गौरवपूर्ण दर्जा।
16 किमी से ज़्यादा पाइपलाइन, 3 उच्च स्तरीय जलागार, और हर घर तक पहुंचा स्वच्छ, सुरक्षित पेयजल।
सबसे खास बात — गांव की महिलाएं खुद बन गई हैं जल प्रहरी।
फील्ड टेस्ट किट से पानी की गुणवत्ता जांचती हैं, ताकि पूरे गांव को मिले भरोसेमंद जल।
अब महिलाएं खेती, मजदूरी, बच्चों की पढ़ाई और घरेलू कामों में बेहतर तालमेल बिठा पा रही हैं।
छोटे बच्चों को छोड़कर पानी के लिए दूर जाने का संघर्ष खत्म हो गया है।
बिंजाम की महिलाएं कहती हैं —
“अब लगता है जैसे दिन के 24 घंटे वाकई हमारे हैं।”




