नईदिल्ली : नीरव और चौकसी को ईडी का समन, 35 ठिकनों पर छापा
नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पीएनबी फर्जीवाड़ा मामले में आरोपी नीरव मोदी के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। ईडी ने नीरव मोदी के खिलाफ एक और केस दर्ज किया है। सूत्रों का कहना है कि प्रवर्तन निदेशालय ने नीरव मोदी और मेहुल चौकसी को 23 फरवरी को ईडी के मुंबई स्थित दफ्तर में पेश होने के लिए समन किया है। वहीं शुक्रवार को नीरव मोदी के 11 राज्यों में स्थित 35 ठिकानों पर भी ईडी ने छापा मारा है।
बताया जा रहा है कि छापेमारी कार्रवाई में ईडी ने 549 करोड़ रुपये के हीरे और सोना बरामद किया है। इस तरह गुरुवार और शुक्रवार को मारे गए छापे में कुल 5649 करोड़ रुपये की 29 अचल संपत्ति जब्त की गई हैं। वहीं नीरव मोदी के हेड ऑफिस को निर्देश दिया है कि कंपनी के न्यू यॉर्क, लंदन, मकाऊ और पेइचिंग ऑफिस में कोई भी खरीद या बिक्री नहीं होनी चाहिए।
वहीं मुख्य आरोपी नीरव मोदी और मेहुल चौकसी का पासपोर्ट विदेश मंत्रालय ने चार सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया है। विदेश मंत्रालय ने दोनों से एक हफ्ते में जवाब मांगा है कि क्यों न आपका पासपोर्ट रद्द कर दिया जाए।दूसरी तरफ, सीबीआई शुक्रवार को पीएनबी के पूर्व अधिकारी गोकुलनाथ शेट्टी के घर जांच के लिए पहुंची। सीबीआई ने गीतांजलि ग्रुप के शोरूम्स पर छापेमारी भी शुरू कर दी है। पंजाब नैशनल बैंक ने भी अपने 18 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है।
विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है, ईडी की सलाह पर विदेश मंत्रालय में पासपोर्ट जारी करने वाले अधिकारी ने आज नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के पासपोर्ट की वैधता को पासपोर्ट ऐक्ट 1967 के तहत 4 सप्ताह के लिए तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। विदेश मंत्रालय से जब नीरव की लोकेशन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।