वृद्धा आश्रम के बुजुर्गों को कोरोना से बचाव की जानकारी दी गई

छतरपुर- जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकरण छतरपुर अरूण कुमार शर्मा के निर्देशन में बुधवार को दर्शना वृद्धा आश्रम के बुजुर्गों को कोरोना से बचाव के साथ-साथ विधिक सेवा की जानकारी दी गई।
अपर सत्र न्यायाधीश प्रशांत कुमार निगम ने बताया कि बुजुर्गों से ऑनलाइन बात करते हुए उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई तथा उन्हें कोविड दिशा निर्देशों के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवा की जानकारी देने के लिए लागू की गई नालसा की वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवाएं विषय पर ऑनलाइन विधिक साक्षारता सिविर का आयोजन किया गया।
बुजुर्गों को बताया गया कि कोरोना आपदा से बचाव के लिए आश्रम में रहते हुए भी मास्क लगाएं, हाथों को बार-बार साफ करें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, गर्म पानी से गरारे करें, ठंडा पानी नहीं पिये और ठंडी चीजें नहीं खाएं। सर्दी-खांसी और बुखार के लक्षण होने पर नियमित रूप से भाप लें और चिकित्सक से परीक्षण कराएं। जिन लोगों में लक्षण पाए जाते है उन्हें दूसरे व्यक्तियों से अलग रखें।