रायपुर, एमिटी विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग के सहायक प्राध्यापक अंकित मिश्रा ने पिछले वर्ष 10 दिसंबर को बेयर नेकल बाक्सिंग प्रतियोगिता में एक मिनट में 226 पंच मारकर (3.7शक्तिशाली पंच प्रतिसेकेंड)मारकर इंडिया बुक आफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करवाकर खेल की दुनिया में नया इतिहास रचा है। इस महत्वपूर्ण पुरस्कार को प्राप्त करने की जानकारी प्रेस क्लब रायपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता में देते हुये अंकित ने बताया कि इस खेल के लिए उन्होंने मार्शल आर्ट का अभ्यास किया था। पंच मारने के लिए मार्शल आर्ट से प्रशिक्षित होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि पंच प्रतियोगिता में बिना ग्लब्स के खुले हाथों से खेला जाना ही बाक्सिंग और बेयर नेकल प्रतियोगिता का मूल अंतर है। यह विधा प्राचीन काल में भी शत्रुओं से निपटने में सेना में प्रयोग में लाई जाती थी। उन्होंने कहा कि 10 दिसंबर को रायपुर में रंग मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में डी रविशंकर एसपी एसआईबी सुखनंदन राठौर सीएसपी कोतवाली प्रो एस के पाटले प्रो किशोर तिवारी प्राचार्य चंद्रशेखर दीवान प्राचार्य डा. एस एन साहू प्राचार्य डा. संध्या गुप्ता मार्शल आर्टस एसोसिएशन आफ छग के उपाध्यक्ष आशीष राय सचिव तापस बोस एवं गणमान्य खेल हस्तियों की उपस्थिति में उन्हें इंडिया बुक आफ रिकार्ड में नाम दर्ज करवाने पर सम्मानित किया गया।
Related Articles
Please comment
Check Also
Close