Uncategorized

रायपुर: अंधेरे में डूबी साइंस सेंटर रोड, मारपीट का वीडियो वायरल, Fourth Eye से बोले जोन कमिश्नर – आज से चालू होंगी लाइटें

रायपुर। राजधानी रायपुर का साइंस सेंटर और आसपास का इलाका लंबे समय से अंधेरे में डूबा हुआ है। इसी का फायदा उठाकर असामाजिक तत्व यहां डेरा जमाए रहते हैं। इसी दौरान एक बड़ा विवाद सामने आया है। यहां 10–15 युवकों के गुट ने मिलकर एक युवक को दौड़ा-दौड़ाकर बेरहमी से पीटा। यह घटना पंडरी थाना क्षेत्र की है।

आपसी रंजिश में युवक पर हमला

जानकारी के मुताबिक, मारपीट की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक को पहले दौड़ाया गया और फिर घेरकर लात-घूंसों से हमला किया गया। इस दौरान आसपास मौजूद लोग तमाशा देखते रहे, लेकिन किसी ने बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं दिखाई।

पुलिस आई हरकत में

घटना का वीडियो रविवार से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अब हरकत में आई है। पंडरी थाना प्रभारी कमलेश देवांगन ने बताया कि इस मामले में अभी तक किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है। वीडियो की जांच की जा रही है और आरोपियों की पहचान के बाद जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

असामाजिक तत्वों का डेरा

स्थानीय लोगों का कहना है कि साइंस सेंटर रोड पर आए दिन असामाजिक तत्व जमा होते हैं। रात में लाइटें बंद होने की वजह से यहां गुंडागर्दी और शोरगुल आम बात हो गई है। लोगों ने पुलिस गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।

जोन कमिश्नर का बयान

Fourth Eye से बातचीत में जोन कमिश्नर ने बताया कि –
“साइंस सेंटर रोड की लाइटें खराब हो गई थीं, जिनमें से 9 लाइटों को बदल दिया गया है। अब वहां की लाइटें आज से चालू हो जाएंगी। जल्द ही और लाइटें बदलवाकर पूरे रास्तों की लाइटिंग व्यवस्था दुरुस्त कराई जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button