कोरोना का हॉटस्पॉट बनी राजधानी, एसपी ऑफिस सील, एक परिवार में 18 संक्रमित, पर लोग अब भी बेपरवाह

रायपुर, छत्तीसगढ़ में आज यानि शुक्रवार को इंद्रावती भवन के एक कर्मचारी की मौत हो गई । मृतक कर्मचारी की तबियत 13 जुलाई को खराब हुई थी जिसके बाद उसे उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। लेकिन परेशानी ज्यादा बढ़ी तो उन्हें अंबेडकर अस्पताल में शिफ्ट कर दिया। जहां उनकी मौत की पुष्टि हुई है ।
45 साल का कर्मचारी श्रम विभाग में पदस्थ था। वहीं दूसरी ओर कर्मचारी की मौत की सूचना मिलने के बाद राजपत्रित अधिकारी संघ ने 3 दिन का अवकाश कर सभी भवन सैनिटाइज किए जाने की मांग की है। हालांकि उसकी मौत कोरोना संक्रमण से हुई है या नहीं, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं की गई है।
राजधानी में1000 के पार हुए कोरोना संक्रमित, लोग अब भी बेपरवाह
हॉट स्पॉट बने रायपुर में 55 नए मरीज मिले हैं। इसमें शांति नगर क्षेत्र स्थित एक ही परिवार के 18 लोग शामिल हैं। इसके बाद राजधानी में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा एक हजार से ऊपर पहुंच गया है। दोपहर तक कोरोना संक्रमण के 90 नए केस सामने आए हैं।वहीं, एसएसपी ऑफिस के सिपाही और कबीर नगर थाने का एसआई पॉजिटिव मिलने के बाद दोनों जगहों को सील कर दिया गया है।
राजधानी में 2 पत्रकार और निगम के पूर्व अफसर भी संक्रमित मिले हैं। बताया जा रहा है कि पूर्व अधिकारी को पिछले कई दिनों से दिक्कत हो रही थी। इसको लेकर इलाज भी करा रहे थे। परिवार की ट्रेवल हिस्ट्री के बारे में अभी जानकारी जुटाई जा रही है। हालांकि कहा जा रहा है कि कभी आउटिंग के दौरान परिवार संक्रमण की चपेट में आया है।
CG corona Updateऔर MP Corona Updateदेश में Covid19का ताजा अंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें
Nationalन्यूज Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें और Youtube पर subscribeकरें।