जगदलपुर : कार्यकर्ता जनता और सरकार के बीच सेतु बनकर कार्य करें – केदार कश्यप

जगदलपुर : मंत्री केदार कश्यप ने कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स देते हुए कहा कि चुनाव जीतने के लिये सबसे जरूरी है बूथ मैनेजमेंट। आप सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता कर्मठ और ऊर्जावान हैं आप सभी की मेहनत से ही जीत प्राप्त होती है। उन्होंने शक्ति केंद्र प्रभारियों से आह्वान किया कि वे सरकार और जनता के बीच सेतु बनकर कार्य करें एवं सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न नकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुँचाये और उन्हें संगठन की विचारधारा से जोडऩे का प्रयास करें ।
चुनाव जीतने के लिये सबसे जरूरी है बूथ मैनेजमेंट
मिशन 2018 की तैयारियों में लगी भाजपा ने अब शक्ति केंद्रों को फोकस करना शुरू कर दिया है। इसी तारतम्य में स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने आज नारायणपुर विधानसभा के भानपुरी मण्डल के सभी 16 शक्ति केंद्र प्रभारियों एवम सह प्रभारियों की बैठक ली । इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष तरुण चोपड़ा,
शक्ति केंद्रों को फोकस करना शुरू कर दिया
जिला महामंत्री रूपसिंह मंडावी, जिला उपाध्यक्ष विजय पाण्डेय, संतोष बघेल, मण्डल अध्यक्ष विजय तिवारी, दिलीप पाणिग्राही, राजकुमार गुप्ता, महामंत्री असगर खान, अशोक राव, खितेश मौर्य, नवरतन पारख, शेख सिद्दकी, प्रवीण सांखला सहित सभी शक्ति केंद्रों के प्रभारी सह प्रभारी उपस्थित थे ।