जडेजा ने तोड़ा बाउंड्री, छठा टेस्ट शतक लगाकर बनाया इतिहास!

भारतीय क्रिकेट के महान ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में धमाकेदार छठा शतक जमाकर अपने नाम एक नया इतिहास लिखा। इस ऐतिहासिक पारी ने उन्हें कपिल देव और इमरान खान जैसे दिग्गजों की बराबरी पर ला खड़ा किया है।
36 साल के जडेजा अब उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में छह या उससे ज्यादा शतक के साथ-साथ 300 से अधिक विकेट भी लिए हैं। यह कारनामा उन्हीं खिलाड़ियों ने किया है जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से खेल को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है।
जडेजा ने 169 गेंदों पर यह शतक पूरा किया, जो भारतीय पारी के 126वें ओवर में जोमेल वारिकन की गेंद पर एक रन लेकर हासिल हुआ। इस प्रदर्शन ने उन्हें टेस्ट क्रिकेट के महान ऑलराउंडर्स की खास सूची में जगह दिला दी।
अब जडेजा कपिल देव, इमरान खान, इयान बॉथम, रवि अश्विन और डेनियल विटोरी जैसे दिग्गजों के क्लब का हिस्सा बन चुके हैं। वहीं, वह 4000 रन और 300 विकेट के मील के पत्थर से सिर्फ 10 रन दूर हैं, और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही वह यह भी हासिल कर लेंगे।




