बिलासपुर बनेगा युवाओं की ऊर्जा का केंद्र, दिसंबर में सजेगा राज्य स्तरीय युवा महोत्सव

रायपुर। प्रदेश में राज्य स्तरीय युवा महोत्सव की तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है। मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित बैठक में आयोजन को सफल और भव्य बनाने के लिए विभिन्न विभागों के बीच समन्वय की रूपरेखा तय की गई। यह राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 23 से 25 दिसंबर 2025 तक बिलासपुर में आयोजित किया जाएगा।
महोत्सव के तहत बहतराई स्थित राज्य खेल परिसर और पुलिस ग्राउंड में सांस्कृतिक, साहित्यिक और रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागी राज्य स्तरीय मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे, वहीं विजेता युवा राष्ट्रीय युवा महोत्सव में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस तीन दिवसीय आयोजन में लगभग 4,000 प्रतिभागी, निर्णायक और अधिकारी शामिल होंगे। लोक नृत्य, पंथी, राउत नाचा, सुआ और कर्मा नृत्य से लेकर लोक गीत, वाद-विवाद, कहानी व कविता लेखन, चित्रकला, नवाचार, पारंपरिक वेशभूषा और रॉक बैंड जैसी करीब 14 विद्याओं में प्रतियोगिताएं होंगी। 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवा इन गतिविधियों में भाग लेंगे।
23 दिसंबर को महोत्सव के उद्घाटन के साथ खेलो इंडिया ट्रायबल गेम्स की लॉन्चिंग सेरेमनी भी प्रस्तावित है। मुख्य समारोह स्थल पर युवाओं के लिए रोजगार, ग्रामोद्योग, परिवहन, पंचायत, वन और समाज कल्याण समेत विभिन्न विभागों की योजनाओं के स्टॉल लगाए जाएंगे।
आवास, परिवहन, स्वास्थ्य, विद्युत, सुरक्षा, प्रोटोकॉल और अन्य व्यवस्थाओं के लिए विभागवार जिम्मेदारियां तय कर दी गई हैं। प्रतिभागियों को वेलकम किट, परिधान और प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी। आयोजन को सुचारु और यादगार बनाने के लिए सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।




