देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News
जम्मू-कश्मीर: बारामूला में आतंकी हमले में एसपीओ सहित दो की मौत

बारामूला.(Fourth Eye News) उत्तर कश्मीर के बारामूला स्थित सोपोर एप्पल टाउनशिप में बुधवार देर शाम आतंकवादियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इसमें स्पेशल पुलिस ऑफिसर वजाहत अहमद शहीद हो गए जबकि नागरिक की मौत हो गई। अन्य पुलिसकर्मी घायल है। हमले के बाद पुलिस और सेना ने पूरे इलाके को अपने कब्जे में ले लिया है। यहां आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, आतंकवादी ऑटोमेटिक हथियारों से लैस थे। उन्होंने सोपोर में पुलिस टीम पर हमला किया और इसके बाद भीड़ की आड़ में फरार हो गए।
बड़गाम में भी मुठभेड़ जारी
वहीं, जम्मू-कश्मीर के बड़गाम इलाके में भी आतंकवादियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं आई है। बड़गाम में भारी पुलिस बल के साथ सेना भी मौजूद है।




