छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
मंत्री लखमा मेंटली डिस्टर्ब- सांसद

विजय पचौरी , जगदलपुर
- सांसद दिनेश कश्यप ने प्रदेश में वाणिज्यक एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा पर आरोप लगाते कहा कि 2013 में हुए झीरम घटना में सारे कांग्रेस के बड़े लीडर मारे गए मगर कवासी लखमा बच गए ऐसा लगता है कि लखमा का नक्सलियों से जरूर सांठगांठ है अन्यथा उन्हें क्यों छोड़ दिया.
- सांसद दिनेश कश्यप मंगलवार को भाजपा कार्यालय में प्रेस को संबोधित कर रहे थे उन्होंने 11 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में जीत का दावा किया है साथ ही प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर कई प्रकार के आरोप लगाते कश्यप ने कहा कि सरकार बनते ही कांग्रेसी जनता को भूल गए ना ही उन्होंने कर्ज माफ किया और ना ही अपने वादे को पूरा कर रही है.
- प्रदेश में भाजपा की सरकार के रहते गरीबों को राशन दुकानों के माध्यम से सस्ता राशन मिल रहा था उसे भी अब बंद कर दिया गया है इस बीच सांसद दिनेश कश्यप ने कहा कि मंत्री कवासी लखमा मेंटली डिस्टर्ब हो गए हैं उनका दिमाग काम नहीं कर रहा है.
- इसलिए भाजपा पर इस तरह के बयान बाजी कर रहे हैं.
- लखमा अपने पुत्र को सांसद की टिकट दिलाना चाहते थे मगर ऐसा हुआ नहीं.
- इसीलिए भाजपा के लोगों को तरह तरह के बयान देकर अपमानित कर रहे हैं.
- दिनेश कश्यप ने कहा कि पिता-पुत्र कांग्रेस को हराने में लगे हैं कोंटा विधानसभा क्षेत्र में लीड नहीं मिली तो यही समझा जा सकता है.
- कश्यप का यह भी कहना था कि प्रदेश सरकार ने पूर्ण शराबबंदी की बात कही थी जिसे भी भूल गई है .
- सांसद दिनेश कश्यप ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के रहते बस्तर में 5 यात्री ट्रेनें मिली सड़कें चारों ओर बन गई.
- लोगों को सुविधाएं पहुंची.
- वनवासियों को पट्टे दिए गए .
- भारतीय जनता पार्टी 15 साल राज्य में रही लोगों को कभी तकलीफ नहीं हुई कांग्रेस की सरकार लोगों के साथ छलावा कर रही है.