सपनों की दुकान: पिंकी की कहानी आत्मनिर्भरता की उड़ान

जशपुर । जिले की ग्राम पंचायत मनोरा की रहने वाली पिंकी सोनी ने जब अपने छोटे से किराना व्यवसाय को बड़ा बनाने का सपना देखा, तब वह केवल एक इच्छा नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर बनने की शुरुआत थी। बिहान महिला स्व-सहायता समूह से जुड़ने के बाद पिंकी को सरकारी योजनाओं की जानकारी मिली। इसी के तहत उन्होंने प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना से 70 हजार रुपये का स्वयं सिद्धा लोन लिया।
इस सहायता से पिंकी ने अपनी दुकान का विस्तार किया। दुकान बड़ी होने से न केवल उनकी आमदनी बढ़ी, बल्कि स्थानीय ग्राहकों का भरोसा और पहुंच भी मजबूत हुई। आज पिंकी न सिर्फ अपने परिवार की आर्थिक रीढ़ बन गई हैं, बल्कि एक प्रेरणास्रोत भी हैं।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना खासकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सशक्त पहल है। कम ब्याज दर पर मिल रहे लोन से महिलाएं अब अपने छोटे व्यवसाय शुरू कर, खुद के पैरों पर खड़ी हो रही हैं।
पिंकी बताती हैं — “समूह से जुड़ने के बाद मेरे जीवन में सकारात्मक बदलाव आया। शासन की योजनाओं ने मुझे हौसला दिया और आत्मनिर्भर बनने की राह दिखाई।”
बिहान महिला स्व सहायता समूह और शासन की योजनाओं के सहयोग से आज पिंकी जैसे कई महिलाएं अपने व्यवसाय की शुरुआत कर रही हैं। पिंकी ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस योजना ने उन्हें अपने सपनों को आकार देने का अवसर दिया।




