ओहायो ; अंदर सोते रहे पापा, बाहर ठंड से जम गई बेटी, मौत
ओहायो ; अमेरिका के ओहायो का एक अजीब मामला सामने आया है। वहां एक दो साल की बच्ची की कथित तौर पर बर्फ में जमकर मौत हो गई। खबरों में बताया जा रहा है कि जिस वक्त बच्ची की मौत हुई उस वक्त उसके पिता घर के अंदर ही सो रहे थे।
क्या है मामला
दो साल की उस बच्ची की मां किसी काम से दो घंटे के लिए घर से बाहर गई थीं। जब वह लौटकर आईं तो पाया कि उनकी बेटी घर के बाहर पड़ी है। वह किसी तरह की हरकत नहीं कर रही थी। उन्होंने फटाफट हॉस्पिटल को फोन करके ऐंम्बुलेंस को बुलाया। बच्ची को फटाफट हॉस्पिटल लेकर जाया गया, लेकिन फिर भी उसकी जान नहीं बच सकी।
बता दें कि ओहियो के जिस शहर की यह घटना है वहां काफी ठंड थी। तापमान -११ से -७ डिग्री तक गिर गया था। उस दिन बच्ची के पिता नाइट शिफ्ट करके लौटे थे इसलिए उन्हें नींद आ गई।
इसी बीच बच्ची बाहर चली गई और वहां उसकी मौत हो गई। फिलहाल किसी के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं करवाया गया है। प्राइवेट एजेंसी इस मामले की जांच में लग गई हैं। मां ने बताया था कि उन्हें और उनके पति को नहीं पता कि बेटी कितनी देर से बाहर थी।