सोलर योजना से घरों में उजाला, बिजली बिल में भारी राहत

बलौदाबाजार । जिला पंचायत सभाकक्ष में बुधवार को प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना पर हितग्राही परिचर्चा आयोजित हुई। इस आयोजन में जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल, कलेक्टर दीपक सोनी, सीएसपीडीसीएल अधिकारी, वेंडर और लाभार्थी शामिल हुए।
कलेक्टर ने योजना को जनहितैषी और पर्यावरण-संवेदनशील बताते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को इससे लाभ दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने बिजली विभाग के इंजीनियरों को वेंडरों और हितग्राहियों से लगातार संवाद बनाए रखने तथा किसी भी समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने को कहा।
वेंडरों की कार्य गुणवत्ता के आधार पर रैंकिंग सूची बनाने और उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित करने की बात भी कही गई। इसके अलावा, वेंडरों की समस्याएं और सुझाव भी सुने गए, जिनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
लोन की सुविधा के तहत हितग्राहियों को बैंक से ऋण लेने में कोई कठिनाई न हो, इसके लिए लीड बैंक मैनेजर को जरूरी समन्वय के निर्देश दिए गए।
हितग्राहियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि सोलर पैनल लगने के बाद उनके बिजली बिल में भारी गिरावट आई है। नीलकंठ साहू ने बताया कि पहले 1500-1700 रुपए का बिल आता था, अब सिर्फ 50-60 रुपए। भुवन सिंह ठाकुर ने कहा कि पहले 3500 रुपए बिल आता था, जो अब काफी कम हो गया है।
जिले को योजना के अंतर्गत 12,000 घरों में सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य मिला है। अभी तक 1700 आवेदन आए हैं और 331 घरों में पैनल लग चुके हैं। योजना के तहत उपभोक्ताओं को केंद्र सरकार से 30 हजार से 78 हजार रुपए तक की सब्सिडी दी जा रही है, जबकि छत्तीसगढ़ शासन भी अतिरिक्त 30 हजार रुपए की सब्सिडी दे रहा है।
करीब 20 बैंक और वित्तीय संस्थान 6-7% ब्याज दर पर सोलर लोन दे रहे हैं, जिससे परियोजना लागत का 90% तक फाइनेंसिंग संभव है।




