देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News

दुबई एयर शो में भारतीय तेजस फाइटर क्रैश, हादसे के कारणों की जांच जारी

दुबई एयर शो के दौरान भारत के स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस के साथ बड़ा हादसा हो गया। दोपहर 2:10 बजे डेमो उड़ान के समय विमान अचानक गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के बाद हवा में काला धुआं फैल गया और देखने पहुंचे लोग स्तब्ध रह गए।

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि पायलट सुरक्षित हैं या नहीं। एयर शो स्थल पर मौजूद लोगों द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो में तेजस को टेकऑफ के बाद असामान्य तरीके से नीचे आते और फिर तेजी से ऊपर जाने की कोशिश करते देखा जा सकता है, लेकिन इससे पहले ही विमान जमीन से टकराकर आग की लपटों में घिर गया।

वीडियो में धमाके की आवाज के साथ मौजूद लोगों की डरभरी प्रतिक्रियाएं भी सुनाई दे रही हैं। हादसे के बाद अभी तक भारतीय वायुसेना या HAL की ओर से किसी तरह का आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

तेजस: भारत का गर्व

तेजस एक 4.5 जेनरेशन, सुपरसोनिक, हल्का लड़ाकू विमान है जिसे हिंदुस्तान एरॉनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने विकसित किया है। इसे भारतीय वायुसेना की आधुनिक युद्ध जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। तेजस में अत्याधुनिक रडार, एवियोनिक्स और हथियार प्रणालियाँ शामिल हैं।

दुबई एयर शो 2025: वैश्विक एविएशन मंच

दुबई एयर शो आज दुनिया के सबसे बड़े एयरोस्पेस समारोहों में गिना जाता है। 1986 की छोटी शुरुआत से बढ़कर यह अब वैश्विक कंपनियों, सैन्य प्लेटफॉर्म्स और नवीनतम एविएशन टेक्नोलॉजी का सबसे बड़ा प्रदर्शन स्थल बन चुका है। इस बार भी दुनिया भर के अग्रणी फाइटर जेट्स और तकनीकी विशेषज्ञ इसमें शामिल हुए हैं।

हादसे की जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि तेजस में तकनीकी खराबी थी या कोई अन्य कारण सामने आया। फिलहाल सभी की नजरें आधिकारिक प्रतिक्रिया और अपडेट पर टिकी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button