छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
प्रदेश में बढ़े 1491 नए राजधानी के मरीज, 14 की मौत, राजधानी में 206 नए पॉजिटिव

शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना वायरस के 1491 नए संक्रमित मरीज मिले हैं । इसमें रायपुर जिले के 206 नए कोरोना पॉजिटिव भी शामिल हैं । पिछले 24 घंटे में कोरोना से 14 लोगों की मौत हुई है । इनमें से राजधानी में हुई 2 मौतें शामिल हैं ।प्रदेश में एक बार फिर रोजाना औसतन 32 हजार टेस्ट हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ में एक्टिव केस की दर अब 7.71 प्रतिशत पर आ गई है।
यानी अब सौ संक्रमितों से केवल आठ ही इलाज करवा रहे हैं। टेस्ट करवाने वाले सौ लोगों में से 3 से 4 लोगों में ही कोरोना निकल रहा है । हफ्तेभर पहले तक यह अनुपात 5 के आसपास था। एक्टिव दर का कम होना प्रदेश में कोरोना की स्थिति में लगातार हो रहे सुधार का संकेत भी है। अस्पताल के साथ-साथ घर में भी मरीजों की तादाद घट रही है ।