बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News
लोका ने छावा को पछाड़ा, पहली फीमेल सुपरहीरो फिल्म

‘लोका’ मलयालम इंडस्ट्री की पहली फीमेल सुपरहीरो फिल्म है, जिसने रिलीज के बाद वर्ल्डवाइड और ओवरसीज बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
लोका की वर्ल्डवाइड और ओवरसीज सफलता
- ‘लोका’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 252 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई कर ली है.
- ओवरसीज मार्केट में इसका कलेक्शन 110 करोड़ रुपये के पार पहुँचा है.
- विदेशों में यह कलेक्शन विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ (100.90 करोड़) से अधिक है, जिससे ‘लोका’ तीसरे नंबर पर आ गई है.
ओवरसीज में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्में (2025)
मलयालम इंडस्ट्री में लोका का प्रभाव
- ‘लोका’ का बजट मात्र 30 करोड़ रुपये था.
- वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में यह अब मलयालम फिल्मों की टॉप लिस्ट में है, और जल्द ही मोहनलाल की ‘एम्पुरान’ (267 करोड़) को पछाड़ने के करीब है.
- लिमिटेड स्क्रीन्स और बजट के बावजूद, कहानी, स्क्रीनप्ले और विजुअल्स की वजह से फिल्म लगातार हिट रही है.
लोका की उपलब्धियाँ
- देश की पहली फीमेल सुपरहीरो फिल्म.
- मलयालम इंडस्ट्री में सबसे तेज़ 250 करोड़ क्लब में पहुँचने वाली फिल्म.
- तीसरे हफ्ते तक थिएटर्स में लगातार मजबूत.
निष्कर्ष
साउथ इंडस्ट्री खास तौर पर मलयालम सिनेमा, छोटे बजट और ओरिजिनल कांसेप्ट के साथ ओवरसीज मार्केट में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहा है। ‘लोका’ ने इस साल ओवरसीज कलेक्शन के मामले में कई बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर और मैग्नम ओपस फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बनाया है.


