खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला ऊर्जा आत्मनिर्भरता की राह पर, छतों पर सोलर पैनल लगाने की शुरुआत

खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला अब स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में ठोस कदम बढ़ा रहा है। केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत जिले में घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने का कार्य शुरू हो चुका है।
इस योजना के अंतर्गत 1 किलोवॉट सिस्टम पर ₹45,000, 2 किलोवॉट पर ₹90,000 और 3 किलोवॉट या उससे अधिक क्षमता के सिस्टम पर ₹1,08,000 तक की सब्सिडी सीधे उपभोक्ता के बैंक खाते में दी जा रही है। उपभोक्ता इसका लाभ उठाकर अपने बिजली खर्च में बड़ी बचत कर रहे हैं।
गोलबाजार, खैरागढ़ निवासी प्रेमचंद जैन ने अपने घर पर 9 किलोवॉट का सोलर रूफटॉप सिस्टम लगवाया है। उन्होंने बताया कि सोलर ऊर्जा से उनके बिजली बिल में लगभग 80% की कमी आई है और अब मासिक बिल ₹800 के आसपास रह गया है।
सेवा पर्व के अवसर पर जिले के डामरी, अतरिया, कुम्हि, आमगांव, अमलीडीहकला, साल्हेवारा, खमतराई, लिमो, खम्हारडीह, मुढ़ीपार, कामठा सहित अन्य गांवों में सेवा शिविर आयोजित किए गए। जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में ग्रामीणों को योजना की जानकारी दी गई और पोर्टल www.pmsuryaghar.gov.in पर त्वरित पंजीकरण कराया गया।
यह योजना केवल बिजली बिलों में राहत ही नहीं दे रही, बल्कि जिले को स्वच्छ ऊर्जा, रोजगार सृजन और आर्थिक बचत की दिशा में सशक्त बना रही है।




