छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
सीएम भूपेश ने किया ट्वीट, मन की नहीं…होगी काम की बात

रायपुर
- छत्तीसगढ़ में सरकार बने दो महीने हो चुके हैं। सीएम भूपेश बघेल ने एक ट्वीट करके सीधे केन्द्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है उन्होंने ट्वीटर पर मोदी के कार्यकाल का मुकाबला अपने कार्यकाल से किया है। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा है कि
अब
मन की बात
नहीं,
होगी…काम की बात।
उनके 60 महीने सिर्फ नाम के,
हमारे 60 दिन हैं काम के।
- भूपेश बघेल ने कम शब्दों में ज्यादा लिखने का प्रयास किया है।
- लोकसभा चुनाव से पहले भूपेश बघेल का यह ट्वीट कई मायनों में महत्वपूर्ण माना जा सकता है, क्योंकि इससे साफ है कि सरकार लोकसभा चुनाव में राज्य सरकार के कामों को लेकर जनता के पास जाएगी और केन्द्र बनाम राज्य सरकार के कामों को गिनाकर वोट मागेगी।
- सीएम बनने के बाद भूपेश बघेल ने पहली बार ट्वीट के जरिए पीएम नरेन्द्र मोदी सीधे टारगेट किया है।