धमतरी: लोहरसिंग गांव के स्कूल में मिली लाश के पीछे की गुत्थी को पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर सुलझा लिया है, पुलिस ने मृतका रेवती के बेटे चिरंजीव को मां की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबाकि 10 दिसंबर को नशे की हालत में आरोपी ने एक सगाई समारोह में जमकर हंगामा किया था, जिस पर उसकी मां ने उसे 2 – 3 थप्पड़ मार दिए थे, मां के पिटाई से आरोपी आग बबूला हो गया और रेवती की गला घोंटकर हत्या कर दी, लेकिन आरोपी बेटे का गुस्सा मां की मौत के बाद भी शांत नहीं हुआ वो घसीटकर मां की लाश को खाली स्कूल ले गया जहां उसने कैरोसिन डालकर मां के शव को आग के हवाले कर दिया, वारदात के बाद से आरोपी लगातार बयान बदल रहा था, जिसके बाद शक होने पर पुलिस ने सख्ती दिखाई तो आरोपी टूट गया और अपना जुर्म कबूल कर लिया ।
Please comment