छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

रायपुर : पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर 21 को पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित

रायपुर :  महापौर प्रमोद दुबे एवं नगर पालिक निगम रायपुर के संस्कृति विभाग के अध्यक्ष राधेश्याम विभार ने बताया कि नगर निगम संस्कृति विभाग ने राजधानी में दिनांक 21 मई 2018 सोमवार को सुबह 10 बजे पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गॉधी की पुण्यतिथि पर पुराना फायर ब्रिगेड आफिस चौक पर स्थित उनके प्रतिमा स्थल पर उन्हें ससम्मान नमन करके पुष्पांजलि देने कार्यक्रम का आयोजन किया है।

प्रतिमा स्थल पर उन्हें ससम्मान नमन करके पुष्पांजलि देने कार्यक्रम का आयोजन किया है

निगम संस्कृति विभाग द्वारा पुष्पांजलि कार्यक्रम में उनके संबंधित प्रतिमा स्थल में नियत दिवस को प्रतिमा स्थल का संधारण व ससम्मान प्रतिमा की साफ-सफाई व्यवस्था, प्रतिमा स्थल के आसपास विशेष सफाई व्यवस्था, प्रतिमा की सादर पुष्प सज्जा कार्यक्रम स्थल में आवश्यकता के अनुरूप पेयजल की समुचित व्यवस्था की जायेगी।

2 ) रायपुर : संस्कृति विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ की प्राचीन धरोहरों पर चित्रकला और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित

रायपुर : राज्य सरकार के संस्कृति और पुरातत्व विभाग द्वारा आज यहां महंत घासीदास संग्रहालय के सभागृह में छत्तीसगढ़ की प्राचीन धरोहरों पर चित्रकला प्रतियोगिता और वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दोनों प्रतियोगिताओं में बच्चों, युवाओं और विभिन्न आयु वर्ग के लोगों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। विशेष रूप से इन स्पर्धाओं में सुबह से दोपहर तक बच्चों की भारी चहल-पहल देखी गई। इन प्रतियोगिताओं में चयनित प्रतिभागियों को कल 18 मई को अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। यह समारोह महंत घासीदास संग्रहालय परिसर में सवेरे 10.30 बजे शुरू होगा।

प्रतियोगिताओं में बच्चों, युवाओं और विभिन्न आयु वर्ग के लोगों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया

संग्रहालय में आज 17 मई को आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में सीनियर ग्रेड के अंतर्गत जसवंत रंगेल को प्रथम, साक्षी यादव को द्वितीय और अंकिता बोधवानी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जूनियर ग्रेड की चित्रकला प्रतियोगिता में मनोज कुमार साहू प्रथम, करण निषाद द्वितीय और शशिकांत यादव तृतीय स्थान पर रहे। इनके अलावा दस सांत्वाना पुरस्कारों के लिए खुशी सिंह, आयुषी वर्मा, मनीष कुमार सोना, विहान दास, हेमलाल धीवर, जैनाब अजीन, विशाल हियाल, सूरज जांगड़े, स्वर्णलता ध्रुव और सोनल बघेल का चयन किया गया। वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ के इतिहास, प्राचीन स्मारकों और पुरातत्व तथा संग्रहालय विषय पर आयोजित की गई। इसमें खुशवंत को प्रथम, योगेश सोना को द्वितीय और नेहा मंडावी को तृतीय स्थान मिला। इस प्रतियोगिता में शालिनी धीवर, वैभवी साहू, छत्रपति सिंह, तनिष्क वैष्णव और आयुषी वर्मा को सांत्वना पुरस्कार घोषित किया गया।

चित्रकला प्रतियोगिता में सीनियर ग्रेड के अंतर्गत जसवंत रंगेल को प्रथम

चित्रकला प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग के अंतर्गत विजेताओं को 3100 रूपए का प्रथम पुरस्कार, 2100 रूपए का द्वितीय पुरस्कार और 1500 रूपए का तृतीय पुरस्कार दिया जाएगा। जूनियर वर्ग के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार के रूप में 2100 रूपए, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 1500 रूपए और तृतीय पुरस्कार में 1100 रूपए दिए जाएंगे। इसके अलावा सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 2100 रूपए, द्वितीय पुरस्कार 1500 रूपए और तृतीय पुरस्कार 1100 रूपए का होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button