मेड्रिड : रोनाल्डो की 50वीं हैट्रिक से जीता रियल मेड्रिड
मेड्रिड : पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो की 50वीं हैट्रिक के दम पर रियल मेड्रिड ने स्पेनिश लीग मैच में गिरोना को 6-3 से मात दी। एस्तादियो सैंटियागो बर्नबू स्टेडियम में रविवार रात खेले गए मैच के साथ ही रियल के लिए करियर की 50वीं हैट्रिक दागी है। स्पेनिश लीग के 29वें दौर में खेले गए इस मैच में 11वें मिनट में ही रोनाल्डो ने गोल कर रियल का खाता खोला। 29वें मिनट में क्रिस्टियन स्टुआनी ने गिरोना के लिए गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया। दूसरे हाफ में 47वें मिनट में रोनाल्डो ने एक और गोल कर फिर रियल को 2-1 की बढ़त दी। लुकास ने 59वें मिनट में क्लब के खाते में तीसरा गोल डाला।
रोनाल्डो ने 64वें मिनट में गोल करने के साथ ही रियल के लिए अपनी 50वीं हैट्रिक पूरी की। इसके दम पर रियल ने 4-1 की बढ़त बना ली थी। स्टुआनी ने एक बार फिर मौका पाते हुए 67वें मिनट में गिरोना के लिए गोल कर स्कोर 4-2 किया। गारेथ बेल ने 86वें मिनट में रियल के खाते में पांचवां गोल डाला। इस बीच, 88वें मिनट में जुआनपे ने गिरोना के लिए तीसरा गोल किया और स्कोर 5-3 कर लिया। रियल लगभग जीत हासिल कर चुका था, लेकिन अतिरिक्त समय में रोनाल्डो ने इस मैच में अपना चौथा गोल दागते हुए रियल को गिरोना के खिलाफ 6-3 से जीत दिलाई।





आईएएमएआई के अध्यक्ष सुभो राय ने रिपोर्ट के हवाले से कहा कि दिसंबर 2016 से दिसंबर 2017 तक के साल में शहरी भारत में इंटरनेट यूजर्स की संख्या 9.66 प्रतिशत बढक़र अनुमानित 29.5 करोड़ हो गई।वहीं ग्रामीण भारत में इसी दौरान यह संख्या 14.11 प्रतिशत बढक़र अनुमानित 18.6 करोड़ हो गई। उन्होंने कहा कि 28.1 करोड़ दैनिक इंटरनेट यूजर्स में 18.29 करोड़ या 62 प्रतिशत शहरी क्षेत्र से हैं जो हर दिन इंटरनेट का उपयोग करते हैं। वहीं ग्रामीण भारत में केवल 53 प्रतिशत यूजर्स की ही दैनिक आधार पर इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं।

