Uncategorized

एक ही जगह पढ़ लीजिए क्राइम की सारी खबरें, कहीं और नहीं पढ़ोगे!

 1)  भिलाई :  दुपहिया वाहन चुराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
 भिलाई :  दुर्ग भिलाई शहरी क्षेत्र में लगातार हो रही दुपहिया वाहनों की चोरी की घटना को देखते हुए दुर्ग पुलिस द्वारा पूर्व  में वाहन चोरी के मामलें में पकड़े गये वाहन चोरों के ऊपर सतत् निगह बनाये रखे हुये थे तथा इन चोरों के दैनिक क्रियाकलाप तथा साथियों के संबंध में जानकारी एकत्र करने मुखबिर लगाये गये थे कि सूचना मिला कि रायपुर भनपुरी के दो लडक़े कुछ दिनों से रिस्तेदारी के बहाने दुर्ग में  अलग-अलग गडिय़ों में घुम रहे है तथा सस्ते दामों में गाडिय़ों बेचने की बात कर रहे है। सूचना के आधार पर दो सन्देही लडक़ों को मोटर सायकल सहित स्टेशन क्षेत्र में पकड़ा गया। पूछताछ पर भनपुरी रायपुर के रहना बताये तथा नयापारा दुर्ग में अपने मामा के घर घुमने के बहाने दुर्ग अपने दोस्त के साथ आना बताये। मोटर सायकल के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर चोरी कर चलाना तथा दो और मोटर सायकल चोरी कर छिपाकर रखना बताये। आरोपियों के निशादेही पर कुल तीन नग मोटर सायकल पल्सर, स्पेलेन्डर, युगा बरामद किया जाकर अन्य मोटर सायकिल चोरी के संबंध में विस्तृत पूछताछ किया गया। अग्रिम कार्यवाही थाना मोहन नगर से की जा रही है।
 
 2)  बिलासपुर ;  दो हुक्का बार संचालक गिरफ्तार
बिलासपुर :  हुक्का बार में देर रात छापेमारी के बाद पुलिस ने दो बार संचालकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस गिरफ्तार युवकोंं के खिलाफ कोटपा एक्ट कार्रवाई की है। बार में धुंए के छल्ले उड़ा रहे युवकों को पुलिस ने समझाइश के बाद छोड़ दिया है। ज्ञात हो कि शहर में संचालित तीन हुक्का बार में पुलिस ने छापामार कार्रवाई की थी। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बार संचालकों के साथ धुंए के छल्ले उड़ा रहे युवकों को हिरासत में लिया था। पुलिस की कार्रवाई के दौरान बार में मौजूद युवकों के बीच हडक़ंप मच गया था। युवकों ने कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम की मिन्नते भी की थी। कार्रवाई के बाद पुलिस हुक्का बार में मौजूद युवकों को थाने ले आई। तारबाहर पुलिस ने गुडग़ुड़ हुक्काबार के संचालक सलमान खुर्शीद और कोयला हुक्काबार के संचालक मनीष राव के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने बार में धुंए का छल्ला उड़ा रहे युवकों को समझाईा के बाद छोड़ दिया है।
 
 3)  बिलासपुर ; नाली में मिली युवक की लाश
बिलासपुर  : रघुराज स्टेडियम के पीछे नाली में युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। लाश मिलने की सूचना पर सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने नाली से लाश निकलवाकर पहचान की कार्रवाई शुरु कर दी।  समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रघुराज सिंह स्टेडियम के पीछे इमलीपारा मेंआज  सुबह युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ जुटनी शुरु हो गई। थोड़ी ही देर में किसी ने सिविल लाइन पुलिस की नाली में शव मिलने की सूचना दी। शव मिलने की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन थाने में पदस्थ उप निरीक्षक जेआर बंजारे स्टाफ के साथ मौके पर पहुंच गये। सिविल लाइन पुलिस ने नाले से शव निकालकर पहचान की कार्रवाई शुरु कर दी। समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी। जेब से निकली शराब की बोतल मृतक की पहचान के लिये सिविल लाइन पुलिस ने शव नाले से निकलवाकर जेब की तलाशी ली तब मृतक के जेब से शराब की बोतल निकली।
 
 4)  रायपुर ;  कार में रखे लेपटाप पार
 रायपुर  : धमतरी रोड स्थित मिथामल रेस्टोरेंट के पास खड़ी कार का शीशा तोडक़र अज्ञात चोर ने लेपटाप व 2 नग पासपोर्ट पार कर दिया। प्रार्थी की शिकायत पर राजेन्द्र नगर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी विजय नायर पिता सुरेश नायर 31 वर्ष सालासर ग्रीन सरोना का रहने वाला है। बताया जाता है कि सोमवार की सुबह करीब 11 बजे प्रार्थी अपनी पोलो कार क्रमांक सीजी 04 एचटी 5551 से धमतरी रोड स्थित मिथामल रेस्टोरेंट गया था। जहां कार खड़ी कर अंदर चला गया। जब 1 बजे रेस्टोरेंट से बाहर आया तो देखा की उसके कार के पीछे गेट का शीशा टूटा हुआ है और कार की सीट पर रखे काले रंग की लेदर बैग गायब है। चोरी गए बैग में 2 नग पासपोर्ट व एक लेपटाप था। चोरी गए जुमला कीमती करीब 9 हजार रूपए के आसपास बताई जा रही है। प्रार्थी की शिकायत पर राजेन्द्र नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
 
 
 5)  रायपुर ;'  दिनदहाड़े सूने मकान से नगदी सहित जेवर पार
रायपुर  ; दिनदहाड़े डीपरापारा रायपुरा स्थित सूने मकान का ताला तोडक़र अज्ञात चोर ने नगदी 600 रूपए सहित सोने-चांदी के जेवर पार कर दिए। प्रार्थी की शिकायत पर डीडीनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी अश्वनी यादव पिता गिरवर लाल यादव 25 वर्ष डीपरापारा रायपुरा का रहने वाला है। बताया जाता है कि रविवार की सुबह करीब 11 बजे प्रार्थी अपने परिवार के साथ घर में ताला लगाकर खरीददारी करने बाजार गया था। जब दोपहर ढाई बजे वापस घर लौटा तो देखा की घर का ताला टूटा हुआ है और घर में रखे 1 नग गैस सिलेण्डर व आलमारी में रखे सोने का लॉकेट, गेंहू दाना, चांदी का पैरपट्टी, चाबी रिंग, बिछिया सहित नगदी 600 रूपए पार कर दिया। चोरी गए जुमला कीमती करीब 18 हजार रूपए के आसपास बताई जा रही है। प्रार्थी की शिकायत पर डीडीनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
 
  6)   रायपुर :  शरारती तत्वों ने घर के सामने खड़ी बाईक में लगाई आग, मामला दर्ज
रायपुर  ; जोरा तेलीबांधा में घर सामने खड़ी बाईक को अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी। प्रार्थी की शिकायत पर तेलीबांधा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
तेलीबांधा थाना से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी सौरव मिश्रा पिता सुशील मिश्रा 21 वर्ष जोरा तेलीबांधा का रहने वाला है। बताया जाता है कि 3 फरवरी के रात्रि करीब डेढ़ बजे प्रार्थी अपनी मोटरसायकल क्रमांक सीजी 04 एलजे 1700 को घर के सामने खड़ी किया था तभी अज्ञात व्यक्ति ने उसमें आग लगा दी। जिससे प्रार्थी की बाईक जलकर खाक हो गई और करीब 15 हजार का नुकसान हो गया। प्रार्थी की शिकायत पर तेलीबांधा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
 
  7)  रायपुर ;  चोरी की तीन नग मोटरसायकल के साथ अपचारी बालक गिरफ्तार
रायपुर, 05 फरवरी (आरएनएस)। वाहन चेकिंग के दौरान खमतराई पुलिस ने चोरी की मोटरसायकल में अपचारी बालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर 3 चोरी की मोटरसायकल जप्त की है।
खमतराई थाना से मिली जानकारी के अनुसार भनपुरी तिराहा के पास सोमवार की शाम करीब 4 बजे पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी तभी पैसन प्रो मोटरसायकल क्रमांक सीजी 04 केजेड 6969 में घुमते अपचारी बालक को रोका और कागजात पूछे। जिस पर अपचारी बालक ने बताया कि उक्त मोटरसायकल को उसने रावाभाइा बंजारी मंदिर के पास से चोरी किया है। इसके अलावा पूर्व में भी उसने दो मोटरसायकल चोरी किया है। जिसमेें पैसन प्रो मोटरसायकल क्रमांक सीजी 10 पी 5669 के नंबर प्लेट को बदल कर उसमें सीजी 04 डीबी 1550 नंबर का प्लेट लगाकर उक्त मोटरसायकल को भनपुरी निवासी आशीष नायक को 8 हजार रूपए में बेचा है। इसी प्रकार जेठानी अस्पताल के पास से चोरी किए गए बाईक क्रमांक सीजी 04 सीडब्लयू 0396 को घर में रखा है। पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर तीनों मोटरसायकल जप्त किया है।
 
  8)   रायपुर :  67 पाव देशी शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार
रायपुर  :  67 पाव देशी शराब के साथ तेलीबांधा पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
बताया जाता है कि सोमवार की सुबह करीब साढ़े 10 बजे पुलिस को सूचना मिली की दो युवक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में अवैध रूप से शराब लेकर जा रहे है। सूचना पर तेलीबांधा पुलिस ने झुलेलाल मंदिर के पास घेराबंदी कर आरोपियों को रोके और उसके पास रखे बोरी की तलाशी लिए तो पुलिस ने आरोपी रमेश लालवानी पिता शंकर लाल 38 वर्ष के पास से 36 पाव देशी शराब व बंटी मंगलानी पिता नामदेव 36 वर्ष निवासी महावीर नगर न्यू राजेंद्रनगर के कब्जे 31 पाव देशी शराब जप्त किए है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 34-2 आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
 
  9 ) रायपुर :  नकली सोने का शंख बेचकर 16 लाख 50 हजार रूपए की ठगी करने वाला युवक गिरफ्तार
रायपुर  : अपने ही दोस्त को नकली सोने का शंख बेचकर 16 लाख 50 हजार की ठगी करने वाला युवक माना पुलिस ने उडि़सा से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास नई बोलेरो वाहन जप्त किया है।
माना थाना से मिली जानकारी के अनुसार माना कैंप निवासी प्रार्थी डिजेंद्र विश्वास 40 वर्ष ने 2 फरवरी को थाने में शिकायत किया था कि 8 दिसंबर को उसका दोस्त आरोपी सुशांतो सिकदार पिता खुदीराम सिकदार 38 वर्ष निवासी पाव विला 2 नवरंगपुर उडि़सा ने प्रार्थी के पास पीतल के शंख को सोने का शंख होना बताकर 16 लाख 50 हजार में बेच दिया। जब आरोपी पैसे लेकर वहां से चला गया तो प्रार्थी ने उक्त शंख को तोडऩे का प्रयास किया तो उसमें लगे सोने की पॉलिश निकलने लगा और पता चला कि उक्त शंख पीतल का है। जिससे प्रार्थी ने इसकी शिकायत माना थाने में की थी। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर आरोपी को थाना कुंदई नवरंगपुर उडि़सा से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने ठगी के रकम से नया बोलेरो वाहन पिकअप खरीदा था। जिसे पुलिस ने जप्त किया है।
 

 10)  रायपुर :  दो दुकानों के ताले टूटे, गल्ले से 2 हजार पार
रायपुर  : आरडीए कॉम्पलेक्स टैगोरनगर स्थित दो दुकानों के गल्ले से अज्ञात चोर ने 2 हजार रूपए पार कर दिया। दोनों दुकान के मालिक की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी अंसुल दुबे पिता महेश कुमार दुबे 23 वर्ष आम्रपाली सोसायटी राजेन्द्र नगर का रहने वाला है। प्रार्थी टैगोरनगर स्थित आरडीए कॉम्पलेक्स में दुकान नंबर 34 में दुकान खोलकर रखा है। बताया जाता है कि 5 जनवरी की रात्रि करीब 2 बजे से दोपहर ढाई बजे की बीच अज्ञात चोर ने प्रार्थी के दुकान का शटर तोडक़र गल्ले में रखे 1 हजार रूपए पार कर दिया। इसी तरह प्रार्थी के पड़ोस में दुकान नंबर 35 के संचालक सिद्धिनाथ देवांगन पिता दुखीतराम देवांगन 40 वर्ष ने थाने में शिकायत किया कि अज्ञात चोर ने उसके भी दुकान का ताला तोडक़र गल्ले में रखे 1 हजार रूपए पार कर दिया। दोनों संचालकों की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
 
   11)  रायपुर :  नर्सिंग छात्रावास से 7 नग मोबाईल पार
रायपुर :  अज्ञात चोर ने नर्सिंग छात्रावास के दीवार फांदकर कमरे में रखे 7 नग मोबाईल पार कर दिया। प्रार्थी की शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी गजेन्द्र सेन पिता नरेश कुमार सेन 27 वर्ष शनि मंदिर के पास रामसागरपारा का रहने वाला है। प्रार्थी नर्सिंग छात्रावास में कार्यरत है। बताया जाता है कि बीती रात अज्ञात चोर ने टिकरापारा स्थित नर्सिंग छात्रावास का दीवाल फांदकर अज्ञात चारे ने कमरे में रखे छात्रों के 7 नग मोबाईल पार कर दिया। चोरी गए मोबाईल की कीमत करीब 25000 रूपए के आसपास बताई जा रही है। प्रार्थी की शिकायत पर टिकरापारा थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
 
  12) रायपुर ;  चाकू के साथ युवक गिरफ्तार
रायपुर :  गंज थाना पुलिस ने चाकू के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।
बताया जाता है कि कल शाम पुलिस को सूचना मिली की रेलवे स्टेशन गेट नंबर 2 के पास एक युवक चाकू लेकर आम लोगों को डरा धमका रहा है। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने आरोपी शुभम कुमार सोनी पिता संतोष कुमार सोनी 20 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 15 शांतिनगर भिलाई 3 को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चाकू जप्त किया है। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 25 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
 
  13)  रायपुर ;  जमीन विवाद के चलते महिला से मारपीट
रायपुर  ; ग्राम सिवनी में जमीन विवाद के चलते तीन लोगोंं ने एक महिला से गाली-गलौज कर मारपीट किए। प्रार्थिया की शिकायत पर मुजगहन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया दुलारी बाई पटेल पति हुलसराम पटेल 45 वर्ष ग्राम सिवनी की रहने वाली है। बताया जाता है कि कल रात आरोपी पुनीत साहू, उकेश साहू व अन्य ने जमीन विवाद के चलते प्रार्थिया से गाली-गलौज कर मारपीट किए। प्रार्थिया की शिकायत पर मुजगहन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294,506,323,34 के तहत अपराध दर्ज किया है।
 
 14) रागयढ़ : तारापुर पुल के नीचे अविकसित बच्चे का शव बरामद
 रायगढ़  : कोतरारोड थाना क्षेत्र के नंदेली- तारापुर पुल के नीचे एक अविकसित बच्चे का शव मिला है। जो काले रंग के प्लास्टिक में लपेट कर अज्ञात द्वारा फेंका गया है। जब इस मामले की खबर तारापुर के लोगों ने कोतरारोड पुलिस को दी। तब कोतरारोड टी आई सुषमा चेलक भी बगैर देरी किए घटना स्थल पर पहुँच विवेचना में जुट गई। टी आई ने बताया कि प्रारंभिक जांच में बच्चा, करीब 5 माह का लग रहा है। जो गर्भ में पलने के दौरान अभी पूरी तरह से विकसित भी नहीं हुआ है। जिसे गर्भपात करा कर फेंका गया लग रहा है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
 15 ) जगदलपुर :  थाने के सामने से बाइक पार
जगदलपुर :  शहर में इन दिनों चोरों के हौसले इतने बुंलद है कि वे थाने के सामने ही चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती देते हुए बाइक पार कर दिया। घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई हैं।
जानकारी के मुताबिक बालाजी वार्ड निवासी शादाब खान बीती रात अपनी मोटरसाइकल बुलेट क्रमांक सीजी 17 केके 4877 थाने के सामने स्थित कोठारी मार्केट में खड़ी किए थे। इसी दौरान रात लगभग ढाई बजे अज्ञात चोरों ने दुकान के आंगन में खड़ी बुलेट को उतारकर चलते बने। चोरी की यह वारदात थाने के सामने लगी सीसीटीवी में कैद हो गई। सासीटीवी फूटेज में एक युवक बाइक को उतारते हुए एसपी आफिस की ओर जाते दिख रहा है। थाने की ठीक सामने जिस तरह घटना को अंजाम दिया गया है, इससे चोरों के दुस्साहस का पता चलता है। थाने के सामने 24 घण्टे गार्ड की ड्यूटी रहती है। इसके बावजूद चोरों ने घटना को अंजाम देते हुए बाइक पार कर दिया। बरहाल प्रार्थी ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई हैं।
वहीं पुलिस सीसीटीवी में मिले फूटेज के आधार पर चोरी का पता करने में जुट गई हैं। नगर पुलिस अधीक्षक निमेष बरैया ने बताया कि घटना की सूचना सुबह लगी, जिसके बाद मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द ही चोरों का पता लग लिया जाएगा।
 
 
 16)  बीजापुर :  युवती फांसी पर झूली

बीजापुर :  तोयनार थाना क्षेत्र के धनोरा गांव में सोमवार की शाम शौच जाने के लिए निकली तनवादई मांझी (28)पति दशरथ मांझी ने जंगल में एक पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका आठ माह का बच्चा है। बताया गया है कि कुछ दिनों से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। तोयनार टीआई सखाराम मण्डावी ने बताया कि युवती का पीएम जिला हॉस्पिटल के चीरघर में किया गया।
 
 17)  महासमुंद :  धान कोठी में मिली लापता युवक की लाश

महासमुंद  : सप्ताह भर से लापता युवक की लाश उसके घर के धान कोठी में मिली। मृतक 29 जनवरी की रात 8 बजे अपनी दादी को दोस्त यहां जा रहा हूं कहकर निकला था तथा वापस नहीं लौटा था। परिजनों ने आसपास पतासाजी के बाद कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मिली जानकारी के अनुसार इमलीभाठा वार्ड 2 निवासी राहुल साहू पिता समारू दसवीं तक की पढ़ाई करने के बाद शहर में ही एक ट्रैक्टर शो रूम में काम करता था। घटना दिनांक को घर में उसकी दादी ही थी। माता-पिता नहीं है। वह 29 जनवरी की रात 8 बजे दोस्त के घर जाने निकला था लेकिन उसके बाद से वह सप्ताह भर तक घर नहीं लौटा। रविवार दोपहर 3 बजे घर में दुर्गंध आने लगी थी तथा घर में मक्खियां आ रही थी।  धान की कोठी से आ रही दुर्गंध को भांपकर जब कोठी को खोला गया तो वहां राहुल का शव पड़ा हुआ था। पोस्टमार्टम में जहर सेवन से मौत का होना पाया गया। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
 
 18)  महासमुंद : रूपए न मिलने पर अज्ञात चोर ने मशीन व कुर्सी तोड़ी
महासमुंद :  तुमगांव ग्रामीण बैंक में रविवार रात अज्ञात व्यक्ति ने चोरी का प्रयास किया, लेकिन असफल हो गया तो कैश मशीन और कुर्सी तोडक़र वहां से भाग निकला। बैंक के मैनेजर बीके गुप्ता ने बताया कि अज्ञात चोर रविवार की रात ग्रिल तोडक़र बैंक के अंदर चोरी के इरादे से घुसा था। वह कैश काउंटर एवं अन्य स्थान पर घूम-घूमकर रूपए की तलाश कर रहा था। रूपए नहीं मिलने पर उसने कैश मशीन व कैशियर की कुर्सी तोड़ दी। सुबह जब बैंक आकर देखा तो कुर्सी व मशीन टूटी हुई थी। सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि अज्ञात युवक ने बैंक में घुस कर कुर्सी व मशीन तोड़ी है। इसकी जानकारी तुमगांव पुलिस को दी गई। इधर, सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच भी जायजा लेने बैंक पहुंची।
 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button