लगातार बारिश से बलौदाबाजार का गांव बना जलद्वीप, कई रास्ते बंद, स्कूलों में लटका ताला

रायपुर। छत्तीसगढ़ में फिर से बारिश ने रफ्तार पकड़ ली है और बलौदाबाजार जिले का कौआडीह गांव इसकी बड़ी मार झेल रहा है। करीब 600 आबादी वाला यह गांव चारों तरफ से पानी से घिरकर टापू जैसा हो गया है। कौआडीह नाला उफान पर है, जिसकी वजह से वटगन-खरतोल मार्ग पूरी तरह डूब गया है। सड़क पर 2 से 3 फीट तक पानी बह रहा है, जिससे गाड़ियों की आवाजाही बंद हो चुकी है। हालात ऐसे हैं कि एहतियातन स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं। कई खेत पानी में डूबकर बर्बाद हो गए हैं।
छत्तीसगढ़ में फिर लौट आई झमाझम बारिश, बाढ़ का अलर्ट
प्रदेशभर में दो दिन के ब्रेक के बाद बादलों ने फिर से डेरा जमा लिया है। रायपुर में रातभर बारिश होती रही। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में 7 जिलों के लिए भारी बारिश के साथ अचानक बाढ़ की चेतावनी दी है।
बलरामपुर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जहां बेहद भारी बारिश की संभावना है। वहीं कोरिया, सरगुजा, सूरजपुर, जशपुर, मुंगेली और रायगढ़ सहित 12 जिलों में तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने के लिए यलो अलर्ट जारी हुआ है। अगले 3 घंटों के भीतर 23 जिलों में मध्यम से भारी बारिश की आशंका जताई गई है।
पिछले 24 घंटे में कहां कितनी बारिश हुई?
सूरजपुर और बलरामपुर में बीते 24 घंटे में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान दुर्ग में 34.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि सबसे ठंडा राजनांदगांव रहा जहां न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
कहां-कहां अलर्ट?
कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर जिलों में सुबह 10 बजे तक यलो अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं सरगुजा, सूरजपुर, जशपुर, रायगढ़, कोरिया, कोरबा और बलरामपुर में बारिश के बाद अचानक बाढ़ आने की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने इसके लिए खास आउटलुक जारी किया है।