रायपुर ब्रेकिंग:छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिले से अयोध्या मंदिर श्रीराम दर्शन के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन से रवाना हुए श्रद्धालु।
अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद उनके दर्शन के लिए छत्तीसगढ़ से आस्था स्पेशल ट्रेन पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ रवाना हो गई। पेंड्रारोड रेल्वे स्टेशन पहुँची इस ट्रेन से अयोध्या के लिए रवाना होने वाले राम भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा है। पूरा पेंड्रारोड स्टेशन परिसर जय जय श्री राम के नारों से गूंज उठा तो वहीं ट्रेन के भीतर भी कोई जय जय श्री राम के जयकारे लगा रहा है तो हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ रहा है। अयोध्या जाने वाले छत्तीसगढ़ प्रदेश के 1344 यात्रियों में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल है। श्रीराम भक्तों को लेकर जा रही आस्था स्पेशल ट्रेन में यात्रियों के स्वागत के लिए पेंड्रा जिला इकाई के विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में स्टेशन पहुंचे। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने यात्रियों को तिलक लगाकर और फूल बरसाकर स्वागत कर अयोध्या के लिए रवाना किया।